राजगढ़ ।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सहित प्रदेश सरकार के चार-पांच मंत्री आज मंगलवार को राजगढ़ आएंगे। ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से 3 एडिशनल एसपी, 10 डीएसपी, 30 टीआइ व 45 एसआइ सहित करीब 1300 पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। इसके लिए करीब 10 जिलों से पुलिसबल राजगढ़ पहुंच चुका है। आज मंगलवार को दोपहर में मोहनपुरा बांध पर विभिन्न कार्यक्रमों के लोकार्पण व हितग्राही मूलक आयोजन में रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। उनके आगमन के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक भी वहां आएंगे। ऐसे में सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बडी न हो इसको देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिले में आइजी, डीआइजी मौजूद रहेंगे। पूरी निगरानी एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह करेंगे। इसके अलावा राजगढ़ के एएसपी मनकामना प्रसाद रहेंगे। इसके अलावा दो एएसपी दूसरों जिलों से यहां रहेंगे। 5 डीएसपी राजगढ़ जिले के तैनात रहेंगे व 5 डीएसपी दूसरों जिलों के तैनात किए जाएंगे। राजगढ़ व सीमावर्ती जिलों को मिलाकर 30 टीआइ की डयूटी प्रमुख स्थानों पर लगाई गई है, ताकि हर हरकत पर वह नजर रख सकें। इसके अलावा जिले व जिले के बाहर के मिलाकर 45 एसआइ भी तैनात किए जाएंगे। सब मिलाकर करीब 1300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कमीशनर मालसिंह, आइजी अभयसिंह, डीआईजी मोनिका शुक्ला सहित आला अधिकारी मौजूद

5 टुकडियां भोपाल से आई, 800 पुलिसकर्मी जिले के

सुरक्षा के लिहाज से 5 टुकडियां एसएएफ की भोपाल से राजगढ़ पहुंच चुकी है। हर टुकड़ी में 30 से 45 जवान हैं। इसके अलावा नीमच, मंदसौर, बड़वानी, अलीराजपुर, शाजापुरा, उज्जैन, भोपाल, गुना, सीहोर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा सहित करीब 10 जिलों से पुलिसबल आया है 800 पुलिसकर्मी राजगढ़ जिला पुलिसबल के हैं। अमले में 200 महिला पुलिसकर्मी व 200 यातायात पुलिस का बल मौजूद है। जिले के थानों व चौराहों आदि के लिए जिले के बल को अलग से रिजर्व रखा गया है।