पैरालंपिक में दो पदक जीत चुके सिंहराज अधाना समेत भारतीय पैरा निशानेबाजी दल के छह सदस्यों को भारत सरकार के दखल के बाद भी वीजा नहीं मिल सका। इस वजह से यह खिलाड़ी फ्रांस में होने वाले पैरा निशानेबाजी विश्व कप में भाग नहीं ले पाएंगे। टोक्यो पैरालंपिक की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अवनि लेखरा के ट्वीट करने के बाद यह मामला सामने आया। उन्होंने अपनी मां श्वेता जेवारिया और कोच राकेश मनपत को वीजा नहीं मिलने पर ट्वीट कर मदद मांगी थी।इस मामले में मुख्य राष्ट्रीय कोच और भारतीय पैरा निशानेबाजी के चेयरमैन जय प्रकाश नौटियाल ने कहा कि अवनि और उनके कोच मनपत को वीजा मिल गया, लेकिन एस्कार्ट जो उनकी मां हैं, उन्हें वीजा नहीं मिल सका। इसके अलावा तीन पैरा निशानेबाज सिंहराज, राहुल जाखड़ और दीपेंदर सिंह और दो कोच सुभाष राणा और विवेक सैनी  को भी वीजा उपलब्ध नहीं हो सका।