पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तीन मैच में पांचवें गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी से 1-1 से ड्रॉ खेल एक अंक अर्जित करने में सफलता हासिल की। हालांकि, मैच जीत नहीं पाने से प्रीमियर लीग में शीर्ष चार में पहुंचने की टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लीग में अभी तीन मैच बचे हैं और यूनाइटेड छठे स्थान पर है। चौथे स्थान पर काबिज आर्सेनल उससे पांच अंक आगे है। टोटेनहम पांचवें स्थान पर है और यूनाइटेड से तीन अंक अधिक है और अभी उसके दो मैच बचे हैं। चेल्सी 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

मैच के पहले हॉफ में चेल्सी ने कई मौके गवाएं और गलत शॉट की वजह से बढ़त हासिल करने से चूक गए। इस दौरान मैनचेस्टर ने भी मौके बनाए लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। दूसरे हॉफ में चेल्सी ने तेजी दिखाई और 60वें मिनट में मार्कोस अलोंसो ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और 62वें मिनट में रोनाल्डो ने नेमांजा मॉटिक के पास की बदौलत बराबरी का गोल दागा। इसके बाद बाकी बचे समय में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया।