सूरत | 22 फरवरी को गुजरात दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसी दिन सूरत में 50 जितनी अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे| नई अत्याधुनिक बसें चलने से नागरिकों की सुविधा बढ़ेगी खासकर लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
सूरत के नागरिकों की सुविधा में बढ़ोतरी के साथ सूरत में पहली बार कैमरे वाली 50 आधुनिक इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवाओं को 22 फरवरी को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे| 22 फरवरी से सूरत की सड़कों पर भी आधुनिक बसें दौड़ेंगी| सूरत महानगर पालिका अधिकारी प्रदीप भाई ने बताया कि नई आधुनिक बस की लंबाई 12 मीटर है और इसमें 33 लोगों के बैठने की क्षमता है। इतना ही नहीं, लोगों की सुरक्षा के लिए बस के आगे और पीछे कैमरे से लैस किया गया है। इन सीसी कैमरों की मॉनिटरिंग सूरत के आईसीसीसी यानी कमांड एंड कंट्रोल रूम में की जाएगी| जिससे कोई भी दुर्घटना या घटना होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। साथ ही पूरी फायर सेफ्टी के साथ इस एसी बस में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी है। फिलहाल सिटी, बीआरटीएस और इलेक्ट्रिक मिलाकर 700 से ज्यादा बसें चल रही हैं। जिसमें डीजल 497 बसें हैं|
गौरतलब है कि सूरत नगर निगम ने 150-150 लेख के तहत चार चरणों में 600 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर दिया है। जिसमें से 250 इलेक्ट्रिक बसें शहर की सड़कों पर चल रही हैं और अब इसमें नई बसें जोड़ी जाएंगी| सूरत नगर निगम ने 2025 तक शहर की सड़कों पर परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए 1000 इलेक्ट्रिक बसों की योजना बनाई है। इसके साथ ही नई बसों में ट्रैकिंग सिस्टम भी है। इससे टिकट चोरी रुकेगी और सीसीटीवी कैमरे से लोगों की सुरक्षा भी बनी रहेगी| सूरत महानगर पालिका ने शहर के नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बसें उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। अब सुरती लाला नई आधुनिक सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। नागरिकों की सुविधाएं बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी, साथ ही सीसीटीवी कैमरे से बस के अंदर यात्रियों की तस्वीरें भी स्कैन की जाएंगी| ये सभी बैकअप आई ट्रिपल सी यानी कमांड एंड कंट्रोल रूम में रखे जाएंगे।