पुरी। कार्तिक माह का प्रारंभ 29 अक्टूबर से हो गया। ऐसे में ओडिशा की पवित्र भूमि पुरी में रविवार की सुबह से ही हजारों भक्तों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरु हो गया।ओडिशा सरकार ने पुरी में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त तैयारी की हुई है।जिला प्रशासन ने पुरी आने वाले 3 हजार से अधिक भक्तों के लिए आवास, भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5 हबीश्याली केंद्र तैयार किये हैं।विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भी अपनी सेवाएं और सहायता प्रदान करने के लिए आगे आए हैं।इस महीने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों के अलावा 2 अतिरिक्त एसपी, 7 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 44 एसआई और एएसआई, 70 कांस्टेबल और 18 प्लाटून बल की तैनाती की गई है।मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंध में जरुरी दिशा निर्देश देते हुए सेवा केंद्रो का उद्घाटन भी किया है।गौरतलब है कि कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से शुरू होने वाले कार्तिक माह में पांच दिवसीय दिवाली, छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार मनाए जाते हैं।इसलिए पुरी में भक्तों का जमावड़ा लगता है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर रखी है।