सुरक्षाबलों ने जिला कुपवाड़ा में एक अभियान के दौरान नार्को-आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कुपवाड़ा पुलिस और सेना की 7 आरआर ने सांधना टाप में नियमित जांच के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और आइईडी बरामद की है। इस खेप के साथ सुरक्षाबलों ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।पुलिस गिरफ्तार लोगों से यह पूछताछ कर रही है कि वे नशीलदा पदार्थ व आइईडी कहां से लेकर आ रहे थे और इन्हें उन्हें कहां पहुंचाना था। पुलिस ने बताया कि पुलिस व सेना की संयुक्त टीम ने साधना टाप में वाहनों की जांच के लिए एक नाका स्थापित किया हुआ था। एक एलपी ट्रक को जांच के लिए नाके पर रोका गया। ट्रक में एक महिला समेत दो पुरुष बैठे हुए थे। उन्हें लगा कि महिला के बैठे होने की वजह से उन्हें बिना जांच भेज दिया जाएगा परंतु जवानों को कुछ संदेह हुआ और जब उन्होंने गाड़ी की जांच की तो उन्हें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और आइईडी गाड़ी में पड़ा हुआ मिला।