घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट तरीके से कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। हालांकि शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में खरीदारी देखने को मिली और बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौटे। फिलहाल सेंसेक्स 225.92 (0.39%) की  बढ़त के साथ 58,463.77 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 55.80 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ 17,210.10 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान अदाणी समूह के शेयरों में पांच प्रतिशत तक की गिरावट दिख रही है। वहीं एमएंडएम के शेयर भी दो प्रतिशत तक टूटे हैं।