जशपुर जिले में छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर तैनात नगर सैनिक के साथ एक युवक ने मारपीट की है। सैनिक वहां अंतरराज्यीय धान बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान पिकअप से आए युवक ने पहले तो उसे गाली दिया, फिर विवाद करने लगा। इसके बाद युवक ने सैनिक पर पाने(नट बोल्ट कसने का औजार) से हमले कर दिया। इससे नगर सैनिक घायल हो गया है। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है। नगर सैनिक भरत गुप्ता सोमवार को गढ़वामुड़ा अंतरराज्यीय धान बैरियर पर ड्यूटी कर रहा था। यह बैरियर अवैध धान को रोकने के लिए बनाया गया है। इसी वजह से भरत आने जाने वाली गाड़ियों की तलाश कर रहा था। इस बीच शाम को करीब 4.30 बजे सिंगीबहार की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आई। इसे भी भरत ने तलाश करने के लिए रोक लिया।

रोकने के बाद भरत ने सबसे गाड़ी के ड्राइवर से उसका नाम पूछा, तब उसने बताया कि उसका नाम मुकेश मिंज(31) है। वह बोड़ाटोंगरी ढोढ़ीडांड़ का रहने वाला है। इस पर भरत ने उससे कह दिया की गाड़ी से नीचे उतरो, गाड़ी की तलाश करनी है। यहीं से विवाद शुरू हो गया। मुकेश नगर सैनिक से कहना लगा कि एक तो हमेशा यह बैरियर बंद रखते हो, ऊपर से हमें रोकते हो। इसके बाद मुकेश ने सैनिक को गाली देना शुरू कर दिया। सैनिक उस समय अकेले ड्यूटी पर तैनात था। सैनिक ने उसे मना किया मुकेश गाली गलौज मत करो। मगर मुकेश नहीं माना, पहले तो उसने गाली दी। फिर विवाद करने लगा। विवाद करते-करते बात मारपीट तक आई गई। मुकेश ने अपनी गाड़ी से रिंच पाना निकाला और सीधा भरत के ऊपर हमला कर दिया। मुकेश ने उसे दोनों हाथ में जमकर मारा। जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद गाड़ी ड्राइवर मुकेश अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल गया। पू्री घटना के बाद देर शाम ही नगर सैनिक भरत ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।