इंदौर ।  शहर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में जिला प्रशासन ने भांग से आयुर्वेदिक औषधि मुनक्का बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है। सागर इंटरप्राइजेस नाम के इस कारखाने में मुनक्का की गोलियों में कुछ और नशीले पदार्थ मिलाने की आशंका है। कारखाने में भारी गंदगी के बीच निर्माण किया जा रहा है। अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ की अगुआई में प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम पहुंची है। कारखाने पर पहुंचने के बाद अपर कलेक्टर ने आयुष विभाग के अधिकारियों को भी जांच के लिए बुलाया है। टीम ने पूरा माल जप्त कर लिया है और गोदाम को सील कर दिया है।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने भांग से मुनक्का बनाने वाली 16 इकाइयों की जांच की थी। इस दौरान भांग की खरीदी और उपयोग को लेकर अनियमितताएं पाए जाने पर आबकारी विभाग और आयुष विभाग ने कई इकाइयों के भांग के कोटे और औषधि निर्माण के लाइसेंस निरस्त कर दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।