भोपाल में BJP की गुटबाजी आई सामने, बीच कार्यक्रम ही लड़ने लगे जिलाध्यक्ष और महापौर

भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम के भरोसे प्रदेश में सत्ता में बने रहने के सपने देख रही भाजपा नेताओं की गुटबाजी खुलकर उजागर हो रही है. जहां एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के दो नेताओं में खीचतान देखने को मिली. दरअसल, भोपाल के मध्य क्षेत्र से विधायक और भोपाल जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह और भोपाल महापौर आलोक शर्मा विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने बाबा नगर पहुंचे थे. जहां महापौर आलोक शर्मा कार्यक्रम स्थल पर बैनर में अपना फोटो न देख बेहद गुस्सा हो गए और नाराजगी जाहिर की. वहीं आलोक शर्मा के गुस्सा करने पर सुरेंद्र नाथ सिंह ने आलोक शर्मा से कुछ कहने की कोशिश की तो उल्टा दोनों में बहस शुरू हो गई और फिर आलोक शर्मा यह कहकर वहां से जाते हुए दिखे कि 'मेरी इज्जत नहीं करते तो मत करो, कम से कम बेज्जती तो मत करो. मैं जा रहा हूं.' और यह कहकर आलोक शर्मा वहां से चले गए.
कार्यक्रम से जाने की वजह 'जरूरी काम'
वहीं जब BJP के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से आलोक शर्मा के कार्यक्रम से जाने की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'उन्हें कुछ काम था इसलिए वह चले गए. इन सब बातों में कोई कारण नही खोजना चाहिए.' वहीं सुरेंद्र नाथ सिंह ने भी घटनाक्रम पर सफाई दी और कहा कि 'महापौर आलोक शर्मा को कुछ काम था इसलिए वह यहां से चले गए. उन्होंने कोई नाराजगी जाहिर नहीं की है.' इसके अलावा खुद आलोक शर्मा ने भी कार्यक्रम से अपने वापस आ जाने की वजह 'जरूरी काम' बताया है.
शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे BJP नेता
बता दें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और सुरेंद्र नाथ सिंह सहित आलोक शर्मा यहां एक स्कूल के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे. नगर निगम भोपाल द्वारा 75 लाख रुपये की लागत से बनाया बनाए गए इस स्कूल के लिए राशि भी आलोक शर्मा ने ही दी है. ऐसे में कार्यक्रम के बैनर में खुद का फोटो ना होना उन्हें काफी अखरा. बता दें प्रदेश के मध्य विधानसभा में विधानसभा सीट की दावेदारी को लेकर BJP के कई नेताओं में आपस मे खींचातानी चल रही है, जिसमें मौजूदा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह और आलोक शर्मा भी शामिल हैं. ऐसे में जब दोनों नेता आमने-सामने आए तो उनमें बैनर में फोटो न होने को लेकर कहासुनी हो गई.
कांग्रेस में गुटबाजी
बता दें बीजेपी अभी तक कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर ताने कस रही थी. हाल ही में भोपाल में हुए राहुल गांधी के रोड शो के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कटआउट न होने को लेकर कांग्रेस में गुटबाजी की बात कह रही थी, लेकिन ऐसे में खुद भाजपा में इस तरह की गुटबाजी सामने आने से प्रदेश के दिग्गज नेताओं में सुरेंद्र नाथ सिंह और आलोक शर्मा को लेकर बेहद नाराजगी हो सकती है. हालांकि भाजपा के किसी भी नेता ने अभी इस घटनाक्रम पर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा है.