"राष्ट्रगान से हुआ सिंधी प्रीमियर लीग-3 फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

भारत माता की जय के नारों से गूंजा एमवीएम ग्राउंड
संत हिरदाराम11, तालिब धाम11, ऑल स्टार्स11, झूलेलाल 11 पहुंची सेमीफाइनल में
भोपाल। सिंधु सेना द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ एमवीएम ग्राउंड पर हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भोपाल सांसद आलोक संजर ने खिलाडियों से परिचय कर उनको तिरंगे का सम्मान एवं राष्ट्र के लिए समर्पित रहने एवं नशे से दूर रहने का संकल्प दिलवाया।
इस अवसर पर सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि सिंधु सेना द्वारा लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं यह टूर्नामेंट का तीसरा वर्ष है जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया जिस का सेमीफाइनल और फाइनल रविवार को एमवीएम ग्राउंड पर खेला जाएगा।
शनिवार को 4 मैच खेले गए जो इस प्रकार है:-
1) संत हिरदाराम नगर 11 v/s संत कंवरराम 11
जिसमें संत हिरदाराम नगर 11 ने 6-0 से जीत हासिल की मैच में वैभव ने दो गोल दाग कर टीम को जीत दिलाई
2) तालिब धाम 11 v/s ईदगाह हिल्स 11
तालिब धाम 11 ने 7-0 से जीत हासिल की जिसमें पीयूष ने 7 गोल दाग कर तालिब धाम को जीत दिलाई
3) ऑल स्टार्स 11 v/s साहिल 11
जिसमें ऑल स्टार्स ने 2-0 से जीत हासिल की, विकास दादलानी ने गोल दाग कर टीम को जीत दिलाई
4) झूलेलाल 11 v/s ईदगाह हिल्स 11
झूलेलाल 11 ने 2-0 से जीत हासिल की जिसमें रोनक ने दो गोल दागकर झूलेलाल 11 जीत हासिल करवाई
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष चंद्र लालचंदानी जी, एमवीएम ग्राउंड के प्राचार्य नीरज अग्निहोत्री सिंधु सेना संत नगर के अध्यक्ष सुमित आहूजा, अनिल धारवाणी, भीषम आहूजा, नरेश गोलानी, राजेश सोनी,रवि जैसवानी,राकेश कृपलानी,संजय माधवानी,कमल राजानी, सुनील डोडेजा, विकास वाधवानी, दीपक परयानी, हर्ष सुमित कलतारी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।