लंबे बालों की कुर्बानी के बाद सामने आया यामी गौतम का नया लुक, अब दिख रही हैं ऐसी

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बिजली गुल मीटर चालू की शूटिंग में बिजी हैं। साल 2016 में ऋतिक रोशन के साथ आई काबिल में नजर आई थीं। और अब शाहिद और ऋद्धा कपूर की फिल्म बिजली गुल मीटर चालू में वकील की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसके लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में भी नजर आ चुकी है। लेकिन इस फिल्म के लिए यामी को अपने लंबे बालों की कुर्बानी देनी पड़ गई। जी हां, इससे पहले यामी ने पहले कभी किसी रोल के लिए अपने बालों के साथ छेड़छाड़ नहीं की थी। बीते दिन यामी का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वो नया हेयरकट ले रही हैं। अब बाल कटवाने के बाद उनका नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यामी गौतम ने फिल्म के लिए बॉब कट हेयरकट करवाया है। सोशल मीडिया पर यामी का लुक काफी पसंद किया जा रहा है। खबरों की मानें तो यामी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो फिल्म में अपने रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हमने कुछ ट्रायल किए और फिर इस हेयरस्टाइल को फाइनल किया। वैसे यामी का ये लुक उन पर काफी जच रहा है।