आंबेडकर जयंती पर चंबल में इंटरनेट सेवाएं बंद, अलर्ट पर पुलिस
बाबासाहेब भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती पर मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित है और चंबल के पांच जिलों, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं, जो शनिवार शाम तक बहाल होगी.दरअसल, एमपी में पिछले दिनों SC/ST आंदोलन और भारत बंद के चलते आठ लोगों की मौत हो गई थी. इसको देखते हुए प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. राजधानी भोपाल सहित एमपी के कई जिलों में भी हाई अलर्ट घोषित है. किसी भी तरह की अफवाह से बचने के लिए प्रशासन ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना सहित सभी जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करा दी है. ता दें कि आंबेडकर की जयंती पर उनकी जन्मस्थली इंदौर स्थित महू में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. रैली और जुलूसों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं आंबेडकर की प्रतिमाओं के आसपास सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. बल इलाके में धारा 144 लागू होने से किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पुष्पांजलि के लिए प्रतिमा तक एक साथ सिर्फ दो लोग ही जा सकेंगे.