ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बत्ती गुल, एक नहीं, दो नहीं, तीनों कार्यक्रमों में चले जेनरेटर

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बत्ती गुल. एक नहीं, दो नहीं तीनों कार्यक्रमों में जेनरेटर से मंत्री को ऊर्जा लेनी पड़ी. ऊर्जा मंत्री पारस जैन सतना की चित्रकूट विधानसभा के तुर्रा, पिडरा और हिरौन्धी में जनता से जनसंवाद करने आये थे.
चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर रोज कोई न कोई मंत्री यहां दौरे पर आ रहे हैं. आज ऊर्जा मंत्री भी इलाके की जनता में ऊर्जा का संचार करने आये थे, लेकिन उनके तीनों कार्यक्रमों में ऊर्जा (बिजली) गुल थी. बेचारे मंत्री जी को जनरेटर की ऊर्जा के सहारे जनता में संचार भरने की रश्म अदायगी करनी पड़ी. सीधी तस्वीरें दिख रही है कि तुर्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में मंत्री जी उपस्थित थे, लेकिन जनता नदारत थी. बिजली गुल थी जनरेटर फर्राटे भर रहा था.
किसी तरह मंत्री जी ने कार्यक्रम निपटाया और हिरौंदी पहुंचे. हिरौंदी में भी बत्ती गुल थी. जनरेटर भरभरा रहा था. बेतहासा बिजली बिल, बिगड़े ट्रांसफॉर्मर से त्रस्त जनता के सवालों को टालते हुये मंत्री जी जैसे ही जाने लगे असंतुष्ट जनता ने मंत्री जी की कार को घेर लिया और शिकायत का समाधान करने की बात कहते हुये नारेबाजी करने लगी.
लोगों ने मंत्री के सामने सरकार बदलने की नारेबाजी की. उपस्थित नेता किसी तरह मंत्री जी को लेकर आगे निकल सके. जब मंत्री जी पिडरा जनसंवाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो वहां भी बत्ती गुल थी और जनरेटर कार्यक्रम को ऊर्जा दे रहा था. तीनों कार्यक्रमों में एक भी जगह बिजली नहीं थी, लेकिन मंत्री जी अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा मप्र को चार बार कृषि कर्मण्य अवार्ड मिलने में पूरा श्रेय ऊर्जा विभाग को दे डाला.