US open: रॉजर फेडरर टूर्नामेंट से बाहर, क्वार्टरफाइनल में डेल पोत्रो से हारे
By Samachar Pradesh, 7 September, 2017, 14:15

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर का गुरुवार को वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में सफर समाप्त हो गया है। फेडरर को क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से शिकस्त झेलना पड़ी। फेडरर को 5-7, 6-3, 6-7, 4-6 से मुकाबला गंवाना पड़ा। अब डेल पोत्रो का सेमीफाइनल में मुकाबला स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल से होगा।
मार्टिन डेल पोत्रो ने इसी के साथ यूएस ओपन में फेडरर-नडाल के बीच होने वाले पहले मुकाबले पर भी पानी फेर दिया। 2009 में अपने करियर का एकमात्र ग्रैंडस्लैम (यूएस ओपन) खिताब जीतने वाले डेल पोत्रो ने आर्थर एश स्टेडियम में फेडरर को हराकर चौंका दिया।
फेडरर को शुरुआत से इस टूर्नामेंट में संघर्ष करना पड़ा। उन्हें पहले अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को पांच सेटों के कड़े मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-2, 1-6, 6-4 से संघर्षपूर्ण जीत मिली। इसके बाद उन्होंने रूस के मिखैल यूझनी को पांच सेट के कड़े संघर्ष के बाद 6-1, 6-7 (3/7), 4-6, 6-4, 6-2 से हराने में सफलता हासिल की।
फेडरर को शुरुआत से इस टूर्नामेंट में संघर्ष करना पड़ा। उन्हें पहले अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को पांच सेटों के कड़े मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-2, 1-6, 6-4 से संघर्षपूर्ण जीत मिली। इसके बाद उन्होंने रूस के मिखैल यूझनी को पांच सेट के कड़े संघर्ष के बाद 6-1, 6-7 (3/7), 4-6, 6-4, 6-2 से हराने में सफलता हासिल की।